8 से 12 नवम्बर तक चलेगा महोत्सव, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा सुकमा
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल का मिनी स्टेडियम सुकमा में 8 नवम्बर को शुभारम्भ होगा। इस महोत्सव का उद्घाटन प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे।
इस पांच दिवसीय कार्निवाल का आयोजन 8 नवम्बर से 12 नवम्बर तक किया जाएगा। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव काल में आयोजित नेशनल ट्राईबल-स्काउट गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल 8 से 12 नवंबर तक मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय कार्निवाल में भारत के विभिन्न राज्यों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर सम्मिलित होंगे। इस महोत्सव में देश-भर के लगभग 18 से 20 राज्यों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
सुकमा में आयोजित इस राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग एक हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन होगा। पांच दिवसीय स्काउट गाइड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव के तहत् सुकमा में देश के विभिन्न राज्यों के जनजाति क्षेत्र की विभिन्न संस्कृति एवं परम्परा का समागम देखने को मिलेगा।