
News Edition 24 Desk: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दियाा है। पार्टी ने पत्रकार ईसुदान गढ़वी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। AAP के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए ईसुदान गढ़वी के नाम का एलान किया। ईसुदान गढ़वी अभी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं।
चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान किया है। राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा आप व एआईएमआईएम समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है।
चुनाव तारीखों के एलान के बाद आप ने गुजरात में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी शनिवार से रोड शो शुरू करेगी। इसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल गुजरात में पार्टी के सीएम प्रत्याशी इसूदान गढवी के साथ चलेंगे। आप राज्य में रोजाना दो से तीन रोड शो करेगी।