छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा सुकमा
मिनी स्टेडियम सुकमा में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल 8 नवम्बर से 12 नवम्बर तक आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कलेक्टर श्री हरिस. एस द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश के साथ जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सुकमा जिला के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा। क्योंकि इस महोत्सव में देश-भर के लगभग 18 से 20 राज्यों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
सुकमा में आयोजित इस राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग एक हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन होगा। पांच दिवसीय स्काउट गाइड राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव के तहत् सुकमा में देश के विभिन्न राज्यों के जनजाति क्षेत्र की विभिन्न संस्कृति एवं परम्परा का समागम देखने को मिलेगा।