कलेक्टर ने गोलावण्ड से दहिकोंगा मार्ग को दिसंबर तक पूर्ण करने दिए निर्देश

बुधवार को कोण्डागांव कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा अति संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन गोलावंड से हंगवा, बेतबेड़ा से तातरी, गोलावण्ड से दहिकोंगा मार्गाे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गोलावण्ड से हंगवा में 2019-20 से निर्माणाधीन 8 किलोमीटर की सड़क का मुआयना किया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी आरएन उसेंडी ने बताया कि यह रोड 2008 में स्वीकृत हुई थी इसके पश्चात नक्सलियों द्वारा रोड निर्माण का कार्य बाधित कर गाड़ियों को जला दिया गया था जिसके पश्चात यहां कैंप की स्थापना के पश्चात 2019-20 में नवीन स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ हो सका।

विगत वर्षों में कोरोना महामारी के कारण पुनः कार्य बाधित हो गया था परंतु वर्तमान में इसमें रोड निर्माण का कार्य तथा 9 पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और एक बड़े पुल का निर्माण किया जाना है। वर्तमान में हंगवा बस्ती के पूर्व पुलिया का कार्य किया जाना है जिस हेतु एनआईटी रायपुर से डिजाइन की जांच उपरांत केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष स्वीकृति हेतु भेजा गया है। स्वीकृति के उपरांत तुरन्त कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे हंगवा से तोतर, आमगांव, बयानार जाने के लिए ग्रामीणों को मार्ग प्राप्त हो जाएगा जिससे यहां आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और यहां के युवाओं को विकास की नई राह मिलेगी।

इसके पश्चात उन्होंने तोतर से हंगवा जोड़ने वाली 05 किलोमीटर मार्ग एवं गोलावण्ड से दहिकोंगा मार्ग का भी अवलोकन किया। जहां हंगवा- तोतर मार्ग पर भँवरडीह नदी पर पुल निर्माण के कार्यों की जानकारी ली। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पुल के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह पुल बनते ही यहां के लोगों को तोतर से आमगांव, पलना एवं बयानार जाने की सुविधा प्राप्त होगी। गोलावण्ड से दहिकोंगा मार्ग को देखते हुए कलेक्टर ने इस मार्ग को दिसंबर 2022 तक पूर्ण करते हुए इनमें सड़क सुरक्षा के साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप अभियन्ता अशोक कुमार कुंजाम, हरीश नेताम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

शासकीय माध्यमिक शाला तातरी पहुंच कलेक्टर ने बच्चों से की चर्चा

इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी शासकीय माध्यमिक शाला तातरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनसे चर्चा करते हुए स्कूल में पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। जहां उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप चॉकलेट प्रदान किए। उन्होंने स्कूली शिक्षकों से स्कूल के संबंध में जानकारी भी ली।

कोण्डागांव नगर में बीटी पेंच मरम्मत कार्यों का कलेक्टर ने किया अवलोकन

कलेक्टर ने कोंडागांव नगर में सड़कों के बीटी पेंच मरम्मत कार्य का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डीएनके कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिक शिवकुमार से चर्चा करते हुए रोड निर्माण के संबंध में पूछा। जिस पर शिव कुमार ने कहा कि यह सड़क पूर्व में जर्जर हो गई थी परंतु विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत किए जाने से अब समस्या नहीं रही है। इस सड़क मरम्मत कार्य के पूरा होने के फलस्वरूप अब बड़ेकनेरा, करंजी एवं कोकोडी जाने वाले लोगों को इसका अच्छा लाभ मिल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *