WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं. इसका यूज आप वीडियो कॉल करने से लेकर कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अब वॉट्सऐप चैटबोट भी जरूरी कम्युनिकेशन टूल बन गया है.
इसके जरिए आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. MyGov चैटबोट का इस्तेमाल करके आप Digilocker से जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और दूसरे डाक्यूमेंट्स को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बस एक ही शर्त है—ये सभी डॉक्यूमेंट्स आपके Digilocker में सेव होने चाहिए.
इस मोबाइल नंबर पर करना होगा मैसेज
सबसे पहले आप 9013151515 मोबाइल नंबर को अपने फोन में सेव कर लें. इसे आप MyGov नाम से सेव कर लें. फिर वॉट्सऐप ओपन करके न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको MyGov के साथ चैट विंडो ओपन करना है.
आप नए चैट की शुरुआत Hi, Digilocker या Namaste लिखकर कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर Digilocker को पहली बार एक्सेस करने के लिए आधार से ऑथेंटिसिटी कंपलीट करनी होगी. यहां से आप कई डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं.
चैट शुरू करने के बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. फिर आप जरूरत के हिसाब से किसी भी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल ऑप्शन में से उसे सेलेक्ट करना होगा.
आप वॉट्सऐप पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप CBSE Class X मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट और CBSE Class XII मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.