केशकाल विधायक संतराम नेताम को मिली बड़ी जिम्मेदारी.. राजीव युवा मितान क्लब हेतु इन जिलों के बनाए गए प्रभारी!!

केशकाल:- केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को एक बार फिर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। संतराम नेताम को राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के प्रभारी रूप से संचालन हेतु कांकेर, कोंडागांव व जगदलपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। जिसके तहत विधायक सभी जिलों में जाकर युवा मितान क्लब के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे और जहां खामियां नजर आएंगी वहां आवश्यक सुधार करने का कार्य भी करेंगे।

आपको बता दें कि भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत समूचे प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर 40 युवाओं की एक टीम का गठन किया गया है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है। युवाओं की यह टीम अपने अपने ग्राम पंचायतों में खेल, समाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे। इन गतिविधियों के लिए शासन की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमे 50 प्रतिशत राशि का उपयोग छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों एवं 50 प्रतिशत राशि का उपयोग समाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में उपयोग किया जाएगा।

इस बारे में विधायक संतराम नेताम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने एवं ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की गई है। मुझे कांकेर, कोंडागांव व जगदलपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं प्रत्येक जिले में जाकर सम्बंधित जिला समन्वयक, विधानसभा समन्वयक एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सीएम साहब की मंशा के अनुरूप योजना का जमीनी स्तर पर सुचारू रूप से क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करूँगा। और इस दौरान जो खामियां नजर आएंगी उसे दूर भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि केशकाल विधानसभा से लगातार दूसरी बार चुने गए विधायक संतराम नेताम को संगठन के द्वारा लगातार अहम जिम्मेदारियां दी जाती हैं। इससे पहले उन्होंने उत्तरप्रदेश, असम एवं हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावों में बतौर पर्यवेक्षक जाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्हें युवा मितान क्लब योजना के लिए तीन बड़े जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *