रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को निष्कासित करने के बाद पार्टी के दूसरे नेता भी उनके समर्थन में आ गए हैं। भाटापारा विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा है की अमित जोगी बाथरूम में बैठकर फैसला कर रहे हैं, अमित जोगी चाहे तो पार्टी से मुझे भी निकाल सकते हैं।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमिटी ने रविवार रात को पार्टी के विधायक दल के वरिष्ठ नेता विधायक धरमजीत सिंह पर अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब अति पिछड़ा वर्ग समाज की उपेक्षा सहित स्व. अजीत जोगी के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने के कारण पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
पार्टी से निष्कासन के बाद धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ उनके समर्थन में पार्टी के एक और नेता भांटापारा विधायक प्रमोद शर्मा भी खुलकर आ गए हैं। ऐसे में पार्टी के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है। सोमवार को रायपुर में प्रेस कान्फ्रेस कर पार्टी के पूर्व नेता धरमजीत सिंह ने अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद अपने साथ और अपनी पत्नी के साथ फोन पर अभद्रता करने के अलावा अपनी हत्या होने की आशंका जताई है। प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अमित जोगी की भाषा से उनके संस्कारों का पता चलता है। सिंह ने आगे कहा कि निष्कासन के दौरान उन पर लगाए गए आरोप निराधार है। वो हमेशा एससी और एसटी वर्ग के लिए काम करते रहे है और आगे भी वो उनके लिए अनवरत काम करते रहेंगे। किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की बात पर कहा कि अगर उन्हें किसी पार्टी से ऑफर मिलेगा तो उस पर विचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे बनना चाहते हैं धरमजीत – अमित
अमित जोगी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि धरमजीत सिंह मेरे लिए सदैव आत्मीय और सम्मानीय थे, हैं और रहेंगे। मेरे संस्कार मुझे यह अनुमति नही देते कि मैं अपने वरिष्ठजनों विशेषकर वो जो मेरे पिता की राजनीतिक छाया में पले बढ़े, उनकी किसी भी बात पर उनके विरुद्ध कुछ कहूँ। दुख केवल इस बात का है कि आदरणीय धरमजीत चाचा को क्षेत्रीय स्वाभिमान छोड़कर, छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनना ज्यादा रास आया। रही बात मेरे विरुद्ध अनाप-शनाप बातें करने की तो मैं केवल इतना ही कहूँगा कि ये बातें धरमजीत सिंह नही बल्कि उनके अंदर का एकनाथ शिंदे बोल रहा है।
चार अन्य भी निकाले गए पार्टी से
जेसीसीजे के प्रदेश महामंत्री प्रशासन महेश देवांगन ने धरमजीत सिंह के अलावा लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छाबड़ा, लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता शुक्ला उनके पति रवि शुक्ला, पार्षद सीमांत दास को पार्टी से निकाला गया है। प्रमोद शर्मा भी खुद को निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं। यदि पार्टी ने उन्हें भी निकाल दिया तो पार्टी के पास के पास केवल कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी ही बच जाएंगी।
कांग्रेस ने कहा ये पार्टी ने मौका परस्त लोगों का समूह
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की ये जेसीसीजे कोई पार्टी नहीं है। इस पार्टी में केवल मौका परस्त लोग ही भरे पड़े हैं। इस पार्टी का केवल एक ही मकसद है कांग्रेस बीजेपी को नुकसान पहुंचाना। इस पार्टी से कोई उम्मीद करना ही बेकार है। एक दिन ऐसा होना ही था। ये लोग आपस में अपने फायदे नुकसान के लड़ते हैं। इनको पब्लिक से कोई सरोकार नहीं है। इस मामले में बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है। उनकी ओर से कोई बयान अभी तक आया नहीं है।