भारत जोड़ो अभियान के साथ नव संकल्प शिविर सम्पन्न , 9 अगस्त क्रान्ति दिवस पर पदयात्रा निकली जाएगी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठों ने दिया टिप्स ..

भिलाई नगर । उदयपुर के संकल्प शिविर में लिया गया निर्णय को भिलाई शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के मीटिंग में नव संकल्प शिविर में लिया गया प्रस्ताव को पालन करने निर्णय लिया गया । वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के 37 वार्डो में आगामी 9 अगस्त क्रांति दिवस पर पदयात्रा निकल कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के भारत जोड़ो अभियान का आगाज़ होगी । नव संकल्प शिविर के निर्णय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर ब्लॉक स्तर पर माह की 14 तारीख को बैठक लिया जाने है।
भिलाई शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर सुपेला कोसानगर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी भीमनगर में आयोजित बैठक में नव संकल्प लिया गया कि जिला में कांग्रेस पार्टी की सरकार के जनकल्याणकारी योजना के माध्यम बना कर जनता के सेवा की जाएगी । कार्यक्रम में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने कहा कि काग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य से सत्ता तक पहुची है ,कार्यकर्ता पार्टी के लिए अपना तन,मन,धन,से सहयोग देकर आगे बढ़ा रहे है । उन्होंने पार्टी के हीत में दिया गया सुझाव और शिकायतों को सुनकर उसका निराकरण करने की बात कहि साथ ही सत्ता के साथ मिल कर वार्डों में कार्य करने की बात उन्होंने कहा।
नव संकल्प शिविर में भिलाई निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ता है उन्हें सम्मान देकर ऊँचा पद पर आसीन करता है, उन्होंने क्षेत्र के विकास एवं पार्टी की मजबूती के लिये कार्य करने की बात कही , पूर्व राज्य मंत्री बीड़ी कुरैशी ने पार्टी कर्तकर्ताओ से कहा कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को लोगो तक पहुचे कार्य करने कहा,प्रदेश कांग्रेस के सचिव धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ही देश मे विकास कर सकती है राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के लिए विकास का कार्य कर रहे है । राज्य ऊर्जा विकास निगम के सदस्य विजय साहू ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के साथ देश के विकास में कार्य करने वाली एकमात्र पार्टी है। ,कॉंग्रेस पार्टी में ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कार्य होता है। एआईसीसी सदस्य गुरमीत धनाई,एवं प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री नीलू निमेश ने कहा कि महिलाओ के सम्मान की रक्षा कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है । उन्होंने पार्टी में महिलाओ को उचित स्थान देने की बात कही ।
नव संकल्प शिविर में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर नगर के अध्यक्ष नंदकुमार कशयप ने ब्लॉक के कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उन्होंने आगामी 9 अगस्त को भारत जोड़ो अभियान वार्ड की जाने की जानकारी दिया । संगठन में अनुशासन बनाये रखने की बात पर जोर दिया
निगम एमआईसी सदस्य चन्द्रशेखर गवई ने नव संकल्प शिविर में जानकारी दिया उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन हीनता करने वाले के साथ कार्यवाही किया जाना चाहिए जो पार्टी के विरोधकार्य करते है । नव संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओ ने पार्टी को मजबूत करने का सुझाव लिया गया तथा उसके समाधान करने पर बात कही।
नव संकल्प शिविर में साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंग, निगम के एमआईसी सदय आदित्य सिंग,पार्षद रविशंकर कुर्वे,उषा शर्मा,रानू साहू, जिला उपाध्यक्ष गिरीराव , सुभाष गुप्ता, महामंत्री सुभाष गुप्ता,निरंजन बिसाई,भुनेश्वरी रानी, संजीत चक्रवर्ती,दुर्गेश ताम्रकार, नुरमोहम्मद, चवन राम साहू,बद्रीयनाथ बघेल, ,अमीर अहमद, नरसिंग नाथ,सियाराम साहू,इस्लाम खान फारुख खान , अली हुसैन सिद्दीकी, सत्यनाराण सिंग, मो रफीक,युवा कांग्रेस के शोयब मो खान, बलदाऊ पिपरिया,कन्हैया चुरहे, इस्राईल कुरैशी,गोविंद कोसरे, शिव कुमार साहू, राजेन्द्र महिलांग,सुमन सागर सिन्हा, राजू साहू,,बंटू शर्मा, मोहन दलाई,हरिराव,अशोक रामटेके, संतराम देशलहरे, किशन यादव,ईस्माइल खान, बुद्धशर्न बोरकर, नरेंद्र पिपरोल यूसुफ खान,,आजाद आंसारी, पीर बहादुर थापा, मुकेश ऊके,अकबर कुरैशी, अनुसुईया मरकाम ,पिंकी ,अनिशा बघेल,मधु चौबे, जागेश्वरी साहू, डोली कुजूर,कीर्ति सिंग,ललित साहू,अंजू आचार्य,विक्की कुरैशी,सांग मेश्राम,रवि विशाल,राजेश्वर सोनवानी,सहित जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी कांग्रेस के प्रमुख विभागों के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए । नव संकल्प शिवी का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर कब महामंत्री एवं प्रवक्ता ईस्माइल खान ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *