अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश…
News Edition 24 : आज सुबह 10 बजे दफ्तरों के दरवाजे खुलते ही कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने संयुक्त जिला कार्यलय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम भी उपस्थित रहीं। श्री नंदनवार ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सभी विभागों की उपस्थिति पंजी की स्वयं जांच की और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवकाश पर गए अधिकारी कर्मचारियों के आवदेन भी जांचे और स्वीकृत अवकाश दिवस से अधिक दिन छुट्टी पर रहने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग पर जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री नंदनवार एवं एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम ने अनुपस्थित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर, कार्यलय में समय पर उपस्थित ना रहने का कारण जाना। इस दौरान उद्यानिकी विभाग सुकमा में पदस्थ सहायक संचालक श्री हितेश नाग द्वारा असंतोषजनक जवाब दिए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा है कि सप्ताह के पहले दिवस ही कार्यालय में अनुपस्थित रहना, कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

समय अनुशासन का अनिवार्य रूप से करें पालन – कलेक्टर विनीत नंदनवार
उन्होंने कहा कि विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि वे स्वयं समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे, ताकि अन्य अधिकारी कर्मचारी भी समय अनुशासन का पालन करें। इसके साथ ही एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम को कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करते रहने हेतु निर्देशित किया है।