News Edition 24 Desk: जनता के पैसों को लूटकर विदेश घूमने वाले मोदी जी, जनता की महंगाई से कमर तोड़़ रहे हैं और अपने चंद मित्रों को मालामाल बना रहे हैं।
फिर से गैस सिलेंडर का दाम 50 रूपए केंद्र सरकार ने बढ़ाया। महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कसा तंज कसते हुए कहा कि जनता के पैसों को लूटकर विदेश घूमने वाले मोदी जी, जनता की महंगाई से कमर तोड़़ रहे हैं और अपने चंद मित्रों को मालामाल बना रहे हैं।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा पिछले 65 घंटे, 3 देश, 20 ड्रेसेज, 60 फोटोशूट्स करवा कर वापस आ गए मोदी साहब। लौट कर आने के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत 50 रुपये तो बढना ही था, विदेश में खर्च किए पैसे आखिर चुकाएगा कोन? सरकार तो पहले से ही मोदी जी के प्रचार प्रसार में कंगाल हो गई है, अब तो सरकारी संपत्ति भी नहीं बचा जिसे बेच दिया जाए सरकार संपत्ति भी सारी बिक चुकी है।अब बच गए अगर कोई तो वो देश की भोली भाली जनता उनसे लूटना तो मोदी जी के बाएं हाथ का खेल है।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा आज फिर से 50 रुपए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के बाद गैस सिलेंडर की कीमत 1110.50 रुपए हो गई। मोदी जी ने पेट्रोल पंप पर बड़े होर्डिंग लगाकर कहा था कि सब्सिडी सरेंडर कर दीजिए आज ये स्थिति पैदा कर दी कि सिलेंडर सरेंडर करने की नौबत आ गई है। कांग्रेस सरकार ने गरीब, मध्यमवर्ग का ध्यान रखते हुए कीमतों को काबू में रखने के लिए सब्सिडी दी, कांग्रेस सरकार ने 2012-13 में एलपीजी पर ₹39,558 करोड़ की सब्सिडी दी, कांग्रेस सरकार ने 2013-14 में ₹46,458 करोड़ की सब्सिडी दी थी।जो सब्सिडी हम ₹346,458 करोड़ की छोड़कर गए थे, उसको 2015-16 में घटाकर ₹18 करोड़ कर दिया। 2016-17 में वो सब्सिडी जीरो कर दी गई। मार्च से इस वित्तीय वर्ष के 37 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक अंडर रिकवरी और सब्सिडी के आंकड़े जारी नहीं किए गए।भाजपा सरकार लगातार गरीब, मिडिल क्लास तबके पर बोझ डाले जा रही है। और लगातार महंगाई बढ़ा कर जनता के पैसों को लूट रही है।
कुंभकर्णी नींद में सोए मोदी सरकार से हमारी मांग है…
एलपीजी गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेकर देशवासियों को राहत दीजिए।
एलपीजी गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लेकर आइए।