तेलंगाना के सीएम पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- यहां मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ‘राजा’ हैं, कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का 2 लाख का कर्ज होगा माफ….

वारंगल: तेलंगाना के वारंगल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘आज तेलंगाना में कहा जाता है कि मुख्यमंत्री है लेकिन ये मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ये राजा है. राजा और मुख्यमंत्री में क्या फर्क होता है. मुख्यमंत्री (Telangana CM) जनता की आवाज को सुनता है और राजा जनता की आवाज नहीं सुनता बल्कि वो जो करना चाहता है वो करता है. आपके सीएम किसानों की आवाज नहीं सुनते हैं. तेलंगाना का किसान कह रहा है कि उनको मिर्ची और धान के लिए सही दाम चाहिए और कर्ज माफ होना चाहिए.’


राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस की जैसी ही यहां सरकार बनेगी वैसी ही किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ होगा और सही MSP मिलेगी. आज यहां पर किसानों की विधवा रो रही हैं, ये किसकी जिम्मेदारी है? और ये अकेली नहीं है, ऐसी तेलंगाना में हजारों बहने हैं, जिनके पति ने आत्महत्या की. ये किसकी जिम्मेदारी है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *