आकार संस्था में मंत्री कवासी लखमा ने दिव्यांग बच्चों के साथ बिताया समय

बच्चों को दिए सहायक उपकरण,आकार संस्था में 50 अतिरिक्त सीट बढ़ाने को कहा

सुकमा 26 अप्रैल 2022कुम्हाररास स्थित आकार आवासीय संस्था में आज वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दिव्यांग बच्चों से भेंट की। उन्होंने दिव्यांग छात्रों को राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत् समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में जिले के दिव्यांग बच्चों को 3 नग व्हीलचेयर, 2 नग मैग्नीफायर, 2 नग मोबाईल साफ्टवेयर, 17 नग श्रवण यंत्र, 18 नग टीएलएम किट प्रदान किए। उन्होंने जिले के सभी दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 100 सीटर आवासीय आकार संस्था में 50 सीट बढ़ाने कहा। जिससे संस्था में 150 सीट की सुविधा होने पृथक से दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त कक्ष की सुविधा होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधा सुगमता से मुहैया कराने के लिए पूर्ण में पहली से आठवीं तक संचालित कक्षाओं में वृद्धि करते हुए संस्था में 12वीं तक के कक्षाओं का संचालन करने की बात कही।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नीतिन डडसेना, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नपा अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, समाज कल्याण विभाग व आकार संस्था के के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

रायपुर में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव के समापन के दौरान दृष्टिबाधित दिव्यांग कलाकार कुमारी सोड़ी बीड़े ने सत्यम शिवम सुन्दरम भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर कवासी लखमा ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। आकार संस्था के दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला में अपनी कला प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पेटिंग बनाई और उद्योग मंत्री कवासी लखमा को सप्रेम भेंट किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के बच्चों से चर्चा की। साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *