
सुकमा। सुकमा जिले के दोरनापाल थाना अंतर्गत मिसमा गांव के पास नेशनल हाईवे पर आज एक सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए। इसी दौरान मंत्री लखमा का काफिला वहाँ से गुजर रहा था जैसे ही मंत्री लखमा की नजर पड़ी छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया।

दुर्घटना के बारे में जानकारी लेकर मंत्री कवासी लखमा ने अपने फॉलो वाहन के एंबुलेंस में घायलों को बिठाकर तुरंत सुकमा जिला अस्पताल रेफर करवाया। सड़क दुर्घटना में घायल सभी घायल पोलमपल्ली पंचायत के इत्तागुड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। इन घायलों में एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है, और सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है,हालांकि मंत्री कवासी लखमा ने तुरंत ही अधिकारियों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।