सुकमा। स्व.रवि जोंटी के स्मृति में युवा जागृति क्लब द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का आज छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया, पहला मैच सीजी फारेस्ट व छिंदगढ़ के मध्य खेला जा रहा हैं।
जीवन में स्वस्थ और सफल रहना है तो युवा खेल से जुड़ें – हरीश कवासी
इस दौरान हरीश कवासी ने कहा कि जीवन में खेल का अहम रोल हैं, खेल से सेहत बेहद स्वस्थ रहता हैं साथ ही सफलता प्राप्त करने के लिए भी इसमें अनेकों अवसर उपलब्ध हैं इसलिए युवा किसी न किसी खेल से जुड़े।
युवा एंड्राइड फोन से बाहर निकल कर अपना ज्यादा समय खेल पर दें- राजू साहू
वही नपा अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि आज कल लोग एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और फ़ोन में अपना अधिक समय गुजारते हैं । इस तरह का आयोजन लोगों को मैदान में खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगा ।
इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, युवा जागृति क्लब के अध्यक्ष विरुपाक्ष पुराणिक, रमेश राठी, सुनील राठी, मो हुसैन, राजेश नारा, धमेंद्र चौहान, सुनील यादव, प्रताप समरथ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहें ।