

कोंडागांव। 14 अप्रैल को चैत्र सुदी तेरस के दिन सकल जैन समाज द्वारा महावीर जयंती मनाई जाएगी। कोंडागांव में महावीर जयंती पर्व की तैयारियां जोरों पर है।भगवान महावीर जयंती पर्व की खुशी में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में निवासरत जैन समुदाय के लोगों में पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
14 अप्रैल को मनाई जाने वाली महावीर जयंती के पूर्व भगवान महावीर के जन्म की खुशी में बधाई गीत, भजन, बिनती के कार्यक्रम कोंडागांव में शुरू हो गये हैं जिसकी एक झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने एकत्रित होकर भक्ति नृत्य किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रभावना भी गई। मंगलवार 12 अप्रैल को समर्पण जैन समाज द्वारा भजन कार्यक्रम किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी