
सुकमा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास सुकमा में सरस्वती साईकल योजना के अन्तर्गत छात्राओ को साईकल वितरित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश कवासी अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा, विशेष अतिथि राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका सुकमा, विनोद पेद्दी जनपद पंचायत सदस्य,एल्डर मेन सुनील राठी मौजूद रहे। कायर्क्रम में प्राचार्य ने स्वागत उध्बोधन से सभी का स्वागत किया, इस कार्यक्रम में छात्राओ के द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

अपने उदबोधन में युवा नेता हरीश कवासी ने बच्चों से कहा कि “वह सपने देखो जो जाग्रत है और सपने जब तक पूरे नही होते तब तक उसे प्राप्त करने हेतु प्रयत्न करते रहें।”

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने बच्चों को बताया वर्तमान समय में वह सब अध्ययनरत छात्र/छात्राएं बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें शासन की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, उन समस्त लाभों को प्राप्त करते हुए अध्ययन पर पूरा ध्यान देवे कार्यक्रम में उपस्थित विनोद पेद्दी ने भी बच्चों को अपनें शब्दों द्वारा प्रोतसाहित किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षकगण भी उपस्थित रहे,कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि हरीश कवासी के द्वारा समस्त छात्राओं को साईकिल प्रदान करते हुए अनेक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।