International Desk News Edition 24: Borodyanka में मौजूद एनिमल शेल्टर में 355 कुत्तों की मौत हो गई है. अब इन कुत्तों की मौत की वजह कोई मिसाइल या बम नहीं है बल्कि खाने और पानी की कमी है. यूक्रेन के Mykolaiv इलाके में रूसी सेना की तरफ से भारी बमबारी की गई है. यूक्रेन के मुताबिक इस हमले में अभी तक 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 46 घायल हैं. वहां की मेयर की माने तो रूस ने अस्पताल पर हमला किया, रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया और अनाथ आश्रम पर भी बम बरसाए. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और तेज होती जा रही है. हर बीतते दिन के साथ वहां पर स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. बातचीत जारी है लेकिन जमीन पर ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा. कई इलाकों में रूस की भारी बमबारी की वजह से बड़ा नुकसान हो चुका है.