गादीरास और मिसमा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित, समस्त विभागों ने किया ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण…

सुकमा 03 अप्रैल 2022। ग्रामीणों तक शासन की योजनाएं सरल ढंग से पहुंचे और साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी हो जाए, जिला प्रशासन ने इसके लिए ग्रामीण स्तर पर जाकर जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर रही है। जहां एक ही स्थान पर कृषि, उद्यानिकी, क्रेडा, विद्युत, स्वास्थ्य आदि समस्त विभाग ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में आज गादीरास और मिसमा में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कोण्डरे, गुफडी, गोंदपल्ली, गोण्डेरास, जीरमपाल, गादीरास, पोरदेम, नागारास, सोनाकुकानार, कोर्रा, चिगावरम, डोडपाल, मारोकी, मानकापाल, मुरतोण्डा, रामपुरम, नीलावरम, मिसमा, दुब्बाटोटा, सामसटटी, गोगुण्डा, बगडेगुडा ग्राम पंचायत के ग्रामीण पहुंचे और विभागीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गादीरास में आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई, श्रीमती आयती कलमू जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकमा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डमरू नाम, जनपद सदस्य देवा होगी, विनोद पेद्दी, श्रीमती गीता कवासी, सरपंच एवं उप सरपंच गादीरास,तथा क्षेत्र के जनपद सदस्य रामा सोडी उपस्थित रहे।

शिविर में विभिन्न विभागों में कल 94 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसी प्रकार मिसमा में आयोजित शिविर में 35 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 05 का त्वरित निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया गया।

आगमी दिवस में शिविर होंगे आयोजित

इसी क्रम में दिनांक 4 अप्रैल दिन सोमवार को एर्राबोर, 6 अप्रैल दिन बुधवार को ग्राम बुडदी, छिंदगढ़ और इंजेरम, 7 अप्रैल दिन गुरुवार को तोंगपाल, एवं 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत केरलापाल और कुकानार में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी आम जन, ग्रामीणों, नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों और समस्याओं को रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *