ग्राम स्तर पर चिकित्सकीय सुविधा से ग्रामीणों में खुशी…
सुकमा 24 मार्च 2022। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से साप्ताहिक बाजार वाने दिन बाजार स्थल पर ही क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा मलेरिया, टी.बी., एचआईव्ही, रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, कुष्ठ रोग, नेत्र विकार, डायरिया सहित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण करने के अलावा स्वास्थ्य संबंधी की सुविधा से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान हो रहा है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत जिले के ऐसे हाट-बाजार गांव जहॉ कोई स्वास्थ्य संस्था नहीं है और स्वास्थ्य संस्थाओं से न्यूनतम दो से तीन किलो मीटर दूर है, वहाँ के हाट-बाजारों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीण अपनी छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए बाजार वाले दिन को प्राथमिकता देते हैं। बाजार में अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओं, साग सब्जी की खरीदी के साथ ही हाट बाजार क्लीनिक में ग्रामीण आकर अपनी जांच कर चिकित्सीय परामर्श और निःशुल्क दवाईयां ले जाते हैं।
जिले में अब 29 हाट बाजार क्लीनिक का हो रहा संचालन
पूर्व में जिले में 24 स्थानों पर हॉट बाजार क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए छिन्दगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सौतनार, मिचवार, किकिरपाल, कुन्दनपाल और पेदारास(बड़गुरवे) में भी हॉट बाजार क्लिनिक का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में अब कुल 29 हॉट बाजारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस सत्र में अब तक 614 क्लीनिक लगाकर 16 हजार 711 लोगों का उपचार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण अंचल में सुचारु रुप से स्वास्थ सुुविधाएं मुहैय्या कराने के उद्देश्य से हाट-बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत 2019 से की गई। इस योजना से दूरस्थ एवं पहुंचविहिन क्षेत्रों के ग्रामीणों को सरलता से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही हैं।