
यूक्रेन में पिछले 20 दिनों से जंग जारी है। युक्रेन में हजारों की संख्या में भारत के अलग अलग राज्य से मेडिकल की पढाई कर रहे छात्र फसे हुए थे जिनकी अब सुरक्षित भारत वापसी हो चुकी है।लेकिन छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता हर पैरेंट्स को है कि अब आगे क्या होगा।ऐसे में एक खुशखबरी तेलंगाना के छात्रों के लिए आई है । तेलंगाना के मुख्य मंत्री केसीआर ने बड़ा ऐलान किया कि यूक्रेन से सुरक्षित लौटे प्रदेश के 740 छात्रों की पढ़ाई का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में लंबी बहस के बाद कहा कि भारतीय छात्र जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए और अब वापस तेलंगाना लौट आए हैं, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा हम उठाएंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार यूक्रेन से लौटे 740 छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई का कोर्स पूरा करने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी।