
सुकमा,15 मार्च 2022। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में जमीनी स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका होती है। प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण से लेकर कृषि संबंधी कार्यों तथा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच धरातल पर पहुंचाने में जमीनी स्टाफ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागों को अधीनस्त अभियंताओं, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, मेट, ग्रामीण कृषि/उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, मितानिन सहित समस्त जमीनी अमले को एक्टिव रखने पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सतत मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है ताकि ग्राम स्तर की समस्याओं को त्वरित निदान संभव हो। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को ग्राम स्तर पर शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए दौरा कर भौतिक सत्यापन और बैठक लेकर सभी को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।

गौठानों के सुचारु संचालन करें सुनिश्चित-कलेक्टर
गर्मी के मौसम के दृष्टिगत उन्होंने गौठानों में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा और पेयजल के साथ ही छांव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रोजगार मूलक कार्यों के क्रियान्यवन पर जोर देते हुए गौठानों के सुचारु संचालन जारी रखने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जिले में प्रगतिरत अमचूर उत्पादन प्रशिक्षण की संक्षिप्त समीक्षा की। जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे सी-मार्ट के संबंध में समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि सी-मार्ट का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों जैसे अमचूर, चिरौंजी, इमली इत्यादी का मूल्य संवर्धन कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है। जिससे ग्रामीण महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। वहीं स्वास्थ्य संबंधी बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने नवीन प्रस्तावित हाट बाजार क्लिनीक के संचालन के साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही जल्द ही प्रारंभ होने वाले 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण की विस्तृत समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों को सेचुरेशन बेस पर निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अंदरुनी क्षेत्रों जैसे चिंतलनार-मरियागुड़म, भेज्जी-चिंतागुफा और कोन्टा-गोलापल्ली आदि समस्त सड़क निर्माण कार्यों के साथ ही जिले में प्रगतिरत प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक सी.कुमार को जन धन खाता खुलवाने हेतु शेष पात्र हितग्राहियों का शीघ्र खाता खुलवाने के सख्त निर्देश देते हुए साप्ताहिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने को कहा।