CG Breaking: बीजापुर में मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एक जवान भी घायल, सर्चिंग जारी..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी माओवादी को फोर्स ने मार गिराया है। वहीं एक जवान भी घायल हो गया। जवानों ने नक्सलियों के हथियार बरामद कर लिए हैं। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कैका और मौसला के बीच जंगलों में हुई। डीआरजी एवं सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही में 3 लाख का इनामी माओवादी (नेशनल पार्क एरिया कमिटी सदस्य/ सेंड्रा LOS डिप्टी कमांडर) रितेश पुनेम मारा गया।

Report Bijapur Bureau Nitin Rokde.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *