महिलाओं को पुरुषों में नहीं पसंद आती ये आदतें…

News Edition 24 Desk: प्यार का रिश्ता (love relationship)बहुत ही नाजुक होता है और इसमें छोटी-छोटी कई बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। ध्यान ना देने पर छोटी-छोटी बातें टाइम (Time) के साथ बड़ी होती जाती है और रिलेशनशिप (Relationship) धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है। जैसे, अगर आपके पार्टनर (Partner) को झूठ बोलने की आदत है और जानने के बावजूद आपने इसे नजरअंदाज कर दिया तो ये आदत बढ़ती जाती है. एक समय ऐसा भी आ सकता है कि इसकी वजह से ब्रेकअप (Breakup) की नौबत आ जाए। कोई भी व्यक्ति संपूर्ण नहीं होता है। ऐसे में जब दो लोग एक दूसरे के करीब आते हैं तो उसकी अच्छाई और बुराई दोनों को स्वीकारते हुए अपने रिश्ते को आगे बढ़ते हैं। बावजूद इसके कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें ज्यादातर महिलाएं (Women)अपने पार्टनर (Partner)में नहीं देखना चाहती हैं। पार्टनर(Partner)की कुछ ऐसी आदतें जो ज्यादातर महिलाएं करती हैं नापसंद।
ये आदतें हैं जो महिलाओं को पसंद नहीं आती एक पुरुष में

अस्त-व्यस्त किचन- ज्यादातर पुरुष जब कभी अपनी पार्टनर की मदद करने के लिए किचन में घुसते हैं या फिर अपनी कोई खोई हुई चीज ढ़ूंढने की कोशश कर रहे होते हैं तो पूरा घर अस्त-वयस्त कर देते हैं। जिससे महिलाओं को बेहद चिढ़ होती है।

सफाई पसंद न होना- अक्सर लड़के लड़कियों जितने सफाई पसंद नहीं होते हैं। यही वजह है कि जब वो अपने कमरे को फैलाकर रखते हैं या फिर जूते उतारकर गंदे मोजे और कपड़े कहीं भी फेंक देते हैं तो लड़कियां परेशान होकर नाराज होने लगती हैं।

घर की सारी जिम्मेदारी महिला पर डालना- कई पुरुषों का मानना होता है कि घर के हर काम और बच्चों व बड़ों की देखभाल करना महिलाओं का कर्तव्य है। लेकिन महिलाओं को पुरुषों की यह सोच पसंद नहीं होती।

पार्टनर का घर देर से लौटना- पूरा दिन घर के कामों में व्यस्त रहने वाली पत्नी चाहती हैं कि शाम को उसका पति समय पर घर लौटे। ताकि वो उसके साथ कुछ फुर्सत के पल बिता सके या साथ में खाना खा सके। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता और पति देर से घर लौटता है तो लड़कियां बर्दाश्त नहीं कर पातीं और पार्टनर से नाराज हो जाती हैं।

काम की मशीन समझना- महिला हाउस वाइफ हो या नौकरीपेशा घर के ज्यादातर कामों की जिम्मेदारी उसी पर टिकी हुई होती है। ऐसे में कई बार पति मौका मिलते ही अपनी पत्नी को ताना मार देते हैं कि तुम घर पर रहकर करती क्या हो, घर के काम उन्हें काम महसूस नहीं होते। किसी भी महिला को पुरुष की यह बात अच्छी नहीं लगती।

लापरवाह पार्टनर- घर का सामान समय पर न लाना, गीला तौलिया बिस्तर पर छोड़ देना जैसी कुछ लापरवाहियां पुरुष करते रहते हैं। जिन्हें महिलाएं बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। ये पुरुषों की कुछ ऐसी आदतें हैं जिसके लिए महिलाएं उन्हें बार बार टोकतीं भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *