नेशनल हाईवे के खस्ताहाल को लेकर भाजपाइयों ने किया चक्का जाम, घंटों थमे रहे वाहनों के पहिए…

कोण्डागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बेड़मा से कांकेर के बीच की सड़क के जर्जर होने और फूलों की घाटी केशकाल घाट मे धूल एवं गड्ढों के कारण होने वाले हादसों से आमजन व राहगीर परेशान है । दिन प्रतिदिन जर्जर होते मार्ग की स्थिति से यात्रा करना कठिन हो चला है। एक ओर दूभर मार्ग मे जाम लगने के चलते राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी ओर खस्ताहाल सड़क हादसों को आमंत्रित कर रही है ।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय-समय पर घाट की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने मांग की जाती रही है । किंतु प्रशानिक उदासीनता और कांग्रेस सरकार की उपेक्षा से व्यथित होकर अंततः आंदोलनरत होकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कोंडागांव और कांकेर के संयुक्त तत्वाधान में विरोध स्वरूप आज केशकाल नगर के विश्रामपुरी तिराहे पर चक्काजाम किया गया । जाम लगने से घंटो यह मार्ग बाधित रहा, जहा नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों ने उक्त मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने महामहिम राज्यपाल के नाम एस डी एम के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, प्रशासन से मांगों को जल्द पूरा करने गुहार लगाई । प्रशासन द्वारा मांगो को जल्द पूरा करने आश्वासन पश्चात प्रदर्शन कारियों ने रास्ता खोल दिया ।

कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले एन एच 30 में केशकाल घाट की खस्ताहाल व पेचवर्क निर्माण में कछुआ गति से चल रहे कार्य को लेकर भाजपा लंबे समय से उक्त मार्ग को सुधार करने की मांग कर रही है किंतु शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही । जिला कलेक्टर ने इस संबंध मे विगत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं रोड निर्माण संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधियों की बैठक जरूर बुलाई थी और निर्माण एजेंसी को उन्होंने 10 फरवरी तक घाट की पूर्ण मरम्मत कर उसके सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता कार्य का अल्टिमेटम दिया था । लापरवाही और कछुआ चाल से चल रहे स्तरहीन घाट निर्माण का खामियाजा जिले के किसान, व्यापारी, वाहन मालिक से लेकर राहगीरों को उठाना पड़ रहा है । मार्ग डायवर्ट करने से जहा ट्रांसपोर्ट कंपनी को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है तो वही माल ढुलाई से बढ़ी हुई कीमतों से उत्पन्न महंगाई की दोहरी मार जिले वासियों को पड़ रही है ।


इसके अलावा नारायणपुर मोड़ के पास कतार में खड़े ट्रक चालकों व खलासियों से यातायात विभाग के कुछ जिम्मेदारों द्वारा बदतमीजी और प्रताड़ित करने की शिकायत भी लगातार प्राप्त हो रही है ।
चक्काजाम के दौरान जिलाध्यक्ष सहित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व सांसद विक्रम देव उसेंडी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, भोजराज नाग, देवलाल दुग्गा, कांकेर जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया, संतोष कटारिया, हरिशंकर नेताम, सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, चंदन साहू, संजय खटवानी, आलोक ठाकुर, मनोज जैन, ओम टावरी, जितेंद्र सुराना, आकाश मेहता, तरुण साना, अनिता नेताम, ईना श्रीवास्तव, लक्ष्मी ध्रुव, राजिया खान, झाड़ीराम सलाम, दयाशंकर दीवान, सोनामणि पोयाम, बालकुवार प्रधान, ब्रह्मा नेताम, रामेश्वर उसेंडी, भूपेश चंद्राकर, अंजोरी राम, दयाराम पटेल, धनराज मालू, हेम कुंवर पटेल, संजू पोयाम, संजू ग्वाल, ललित पोयाम, प्रशांत पात्र, नागेश देवांगन, गामा जैसवाल, वीर बघेल, मनीषा सलाम, रौनक पटेल, गौतम उईके, देवेंद्र साहू, प्रकाश, टेकेश्वर, राजा पांडे, संजय सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में दोनो जिले के भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष महामंत्री सहित मोर्चा प्रकोष्ठ से पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *