जल कार्य प्रभारी ने पानी की बर्बादी रोकने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम..

भिलाई नगर निगम के महापौर परिषद के जल कार्य विभाग प्रभारी केशव चौबे ने बुधवार को अमृत मिशन के अंतर्गत चल रहे पाइप लाइन कार्य और पानी सप्लाई व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को पानी की बर्बादी को रोकने के जन जागरण अभियान चलाकर सार्वजनिक नलों में टोंटी लगाने और बंद पड़े हैंडपंप का मरम्मत कराने के निर्देश दिए। 30 दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के लीकेज को सुधार कर रिपोर्ट देने कहा।

जल कार्य प्रभारी केशव चौबे ने कहा कि गर्मी में पानी की खपत बढ़ जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जोन के अधिकारी कार्य करें। साथ ही यह सुनिश्चत कर लें कि अपने जोन क्षेत्र के किस वार्ड के कौन-कौन से एरिया में जल संकट की स्थिति बन रही है, और क्यों बन रही है। यदि अमृत मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाई गई है ताे पानी, प्रेशर के साथ अंतिम छोर तक पहुंच रहा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने कहा। महापौर नल जल कनेक्शन योजना के तहत छूटे हुए घर और मांग के अनुसार नल कनेक्शन देने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हैंडपंप का कराएं मरम्मत

जल कार्य प्रभारी केशव चौबे ने जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा को बंद पड़ेे हैंडपंप का जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। मरम्मत के लिए जरूरी समान स्टोर में है या नहीं। उसकी जानकारी और मांग प्रस्ताव बनाकर देने कहा। शहर की भाैगाेलिक स्थिति को देखते सभी जोन के लिए एक-एक नया टैंकर खरीदी के लिए प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने या नल कनेक्शन के दौरान यदि कोई कार्य को बाधित करने का प्रयास करता है, तो उसके नाम और पता सहित सूची बनाएं।अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराएं। ताकि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किया जा सके। बैठक में पार्षद सलमान, सभी जोन कमिश्नर, सहायक अभियंता उपस्थित थे।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *