15 वर्षों में जिन क्षेत्रों में नहीं पहुंचा विकास, आज वहां विकास की नदियां बह रही -हरीश कवासी


सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने किया दोरनापाल-गोगुंडा सड़क मार्ग किया भूमि पूजन

सुकमा। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने आज दोरनापाल-गोगुंडा सड़क 9 किमी सड़क 13 करोड़ 47 लाख की लागत से निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास से क्षेत्र के लोगों को जल्द ही सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा जिसको लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित है, एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी का आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि आज दोरनापाल से गोगुंडा सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है, जल्द ही अब क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने से आवागमन की समस्या दूर होगी।इससे पहले लोगों के लिए सड़क सुविधा नहीं होने से आने-जाने में दिक्कत होती थी। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में भाजपा के शासन काल में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। जिसके कारण से आज भी अंदरूनी गांव में समस्या का अंबार था, लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा जी के मार्गदर्शन में लगातार क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। वहीं आज जिले की अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बुनने का काम किया जा रहा है।

बीते 3 सालों में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जिले के पहुंच विहीन गांव तक पुल-पुलियों एवं सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया है, आने वाले समय में सुकमा जिले में पुल-पुलियों सड़क की समस्याएं जल्द ही दूर होंगी और हर गांव तक पहुंचने के लिए बारहमासी सड़क की सुविधा रहेगी। जिले के पहुंच विहीन एवं दुर्गम इलाकों में आज सरकार की सभी योजनाएं पहुंच रही है। स्वास्थ्य सुविधाएं, खाद्यान्न, स्कूल, आश्रम छात्रावासों व आंगनबाड़ी सहित पंचायत के माध्यम से योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *