नई दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने गायिका लता मंगेशकर के निधन होने की जानकारी दी है. बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में थीं. लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने अपनी आवाज के जादू करोड़ों दिलों पर राज किया है.