असदुद्दीन ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, संसद में बोले- मरने से नहीं डरता…

नई दिल्ली: असद्दुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा की आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं जो बैलेट पर नहीं करते. वे अंबेडकर के बनाएं संविधान के खिलाफ हैं. जो गलती एनडीए 1 ने की थी आप भी वही गलती कर रहे हैं. जिन लोगों ने ये कट्टरता दिखाई है, इनपर यूएपीए क्यों नहीं लगाई जाती. भारत की दौलत मोहब्बत है. अगर हरिद्वार, रायपुर, इलाहाबाद में मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया. मैं मौत से नहीं डरता. मुझे जेड़ स्क्योरिटी नहीं चाहिए, घुटन की जिंदगी नहीं गुजार सकता. ओवैसी की जान उस वक्त बचेगी, जब गरीब की जान बचेगी. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटगरी का सिटीज़न बनाएं.
यूपी पुलिस ने दी ये जानकारी यूपी पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, अब तक की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि सांसद जी (ओवैसी) के धर्म विशेष के खिलाफ दिए गए बयान से वो नाराज थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, कल करीब 5.20 पर जब सांसद जी मेरठ से अपनी सभा करके लौट रहे थे तब टोल के पास उनके काफिले पर हमले की जानकारी उनकी तरफ से दी गई, तुरंत कार्रवाई करके जो लोग वहां थे उन्हें गिरफ्तार किया गया. टोल पर लगे कैमरे के हिसाब से घटना में दो लोग शामिल थे. दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. एडीजी ने बताया कि, घटना में इस्तेमाल दोनों हथियारों मिल गए हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है, एक ऑल्टो कार भी बरामद की गई है. यूपी में किसी भी तरह की गड़बड़ी की इजाजत नहीं दी जाएगी. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, उचित कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *