
News Edition 24: छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी के विभिन्न विभागीय पंडाल में जाकर छत्तीसगढ़ की विकास की गतिविधियों को देखा।

इस दौरान में सांसद राहुल गांधी ने बस्तर डोम में दंतेवाड़ा के डेनेक्स के तहत अप्रिल निर्माण में कार्यरत हारम गांव की महिलायें शांति, प्रीति, संजना, बारसूर गांव की प्रियंका सहित अन्य महिलाओ-युवाओं से बात की।
उन्होंने उनके अनुभव जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के MOU किये है।
दंतेवाड़ा की महिलाओं ने सांसद राहुल गांधी को डेनेक्स में उनके द्वारा निर्मित “नेहरु जैकेट” भेंट किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए पहना।

Report Dantewada Bureau Divin Thomas.