रायपुर: कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के रायपुर आगमन में कुछ दिन की देरी बाकी है. गौर तालाब है की राहुल गांधी 3 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं. रायपुर एवं छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख नेताओं ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी की शुरुआत कर दी है. सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र से रायपुर के लिए 3 तारीख के पहले आने की तैयारी में है. सभी मंत्री राहुल गांधी को अपनी कार्यकाल की विभाग की प्रगति रिपोर्ट पेश करने हेतु समय चाह रहे हैं. कांग्रेस के बड़े नेता भी राहुल गांधी से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से गुजारिश कर रहे है। सभी मंत्री राहुल गांधी के स्वागत में पलक पावडे बिछा कर स्वागत करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों से जानकारी के अनुसार इसी क्रम में टी. एस बाबा के सुपुत्र आदि बाबा अपनी तैयारी में पूर्ण रूप से जुड़ गए है और सभी मंत्री के बांग्लो में कार्यकर्ताओं का आना जाना बढ़ गया है दूसरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश की चुनावी दौरे में है वह अपना चुनावी प्रचार खत्म कर कल शाम या रात तक रायपुर आएंगे ऐसी जानकारी कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई है. इसके अतिरिक्त राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार के कई योजनाओं का शुभराम करेंगे जिसमे मुख्य रूप से राजीव गांधी गरीब कल्याण जैसी महत्वाकांक्षी योजना भी शामिल है. तत्पश्चात वे मुख्यमंत्री के यहां शादी समारोह में विषय तौर पर शामिल होंगे.
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.