
जिला कार्यलय में रखा गया मौन….
कोण्डागांव ब्यूरो : गुरुवार को जिला कार्यालय में अधिकारियों ने एकत्रित होकर सभा कक्ष में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बड़ेराजपुर विकासखंड के खल्लारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सीएचओ पेमेश्वरी साहू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ टीआर कुँवर एवं डीपीएम सोनल ध्रुव द्वारा अधिकारियों को पेमेश्वरी के व्यक्तित्व एवं जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया।
ज्ञात हो कि कल गणतन्त्र दिवस समारोह में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये उन्हें सम्मानित करने हेतु बुलाया गया था। जहां सम्मान समारोह से लौटते वक्त एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी