
बस्तर सांसद दीपक बैज ने वार्ड में सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक...

सुकमा। स्वच्छता केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती। यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती है। इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा। इसी के मद्देनजर सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का संदेश दे रहे है।

इसी तारतम्य में आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने सुकमा नगर के जनप्रतिनिधियों सहित वार्ड क्रमांक-13 शबरी नगर में साफ सफाई कर सुकमा को गंदगी मुक्त नगर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने बस्तर सांसद दीपक बैज ने वार्ड में सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता से ही नगरवासी भी स्वस्थ्य जीवनशैली का आनंद ले सकते हैं। अपने आस पास स्वच्छता रखना हर जन की जिम्मेदारी है। सांसद बैज ने वार्डवासियों के घर व दुकान पर जाकर लागों से चर्चा कर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में अपनी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने की अपील की।
इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह देव, नपा अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, सीएमओ आशीष कोर्राम, पार्षद श्रीमती पद्मा जायसवाल, सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में आम जन भी सहभागी बने।