बीजापुर: जिले में नक्सली लगातार अपने वजूद का एहसास कराने के लिए किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे है। बीती रात नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी और उसके शव को नया पुलिस लाइन और सीआरपीएफ 85 बटालियन हेडक्वार्टर के करीब फेंक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।
कुछ दिन पहले किया अगवा
दरअसल कुछ दिन पहले नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक आन्दो पोयाम को अगवा कर लिया था। अगवा करने के बाद बीती रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। शव को बीजापुर से गंगालूर मार्ग के बीच सीआरपीएफ 85वीं बटालियन हेडक्वॉर्टर के पास सड़क पर फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराया।
15 गाड़ियों को जलाया था
वहीं शुक्रवार को भी नक्सलियों ने जिले में काफी उत्पात मचाया था। नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में ताजा रिपोर्ट मिलने तक 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। सभी गाड़ियां सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थी। वाहन में आग लगाने के बाद वाहन चालक और कार्य में लगे कर्मियों को नक्सलियों ने चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया था।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम चल रहा था।
इसे भी पढ़िये👇🏾👇🏾👇🏾
ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े