साग-सब्जी उत्पादन मेें लाए बढ़ोत्तरी,
अन्य गतिविधियों का भी करें व्यवस्थित संचालन- कलेक्टर नंदनवार

रंगाराज पार्क एवं शहरी गोठान का किया निरीक्षण

सुकमा, 21 जनवरी 2022। कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने आज सुकमा शहर अंतर्गत विभिन्न स्थलों का निरिक्षण किया। उन्होंने रंगाराज पार्क के निरिक्षण के दौरान पार्क के चारों ओर निर्मित तालाब को शीघ्र साफ करने के निर्देश सुकमा नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने तालाब से संपूर्ण जलकुम्भी को बाहर निकाल कर तालाब की साफ सफाई के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि रंगाराज पार्क सुकमा शहर के पसंदीदा स्थलों मे से एक हैं। जहाँ नगरवासी सुबह टहलने, कसरत करने और शांत वातावरण का आनंद लेते हैं। इसके साथ ही शाम के समय रंगाराज पार्क बच्चों एवं युवाओं से गुलजार रहता है। तालाब की साफ सफाई से रंगाराज पार्क की शोभा और भी बढ़ जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने शहरी गौठान में संचालित विभिन्न प्रकार की रोजगार मूलक गतिविधियों के अवलोकन के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों को बेहतर और व्यवस्थित रुप से करने के लिए निर्देशित किया। महिला समूहों के माध्यम से किए जा रहें सब्जी उत्पादन कार्य में बढ़त्तरी लाने को कहा।

मुक्तिधाम में शेष कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण

कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने शबरी नदी तट पर मुक्तिधाम सौन्दर्यीकरण कार्य का भी निरिक्षण किया। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया और शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शबरी नदी तट पर बनाए जा रहे मुक्तिधाम में लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है, पौधारोपण और बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुकमा आशीष कोर्राम सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *