मुजफ्फरनगर, 20 जनवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है।इसी क्रम में बुधवार 19 जनवरी को खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार विक्रम सैनी भी चुनाव प्रचार करने मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया और विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए।
ज्ञात हो कि विक्रम सैनी, 19 जनवरी को चुनाव प्रचार करने के लिए खतौली विधानसभा सीट के मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे। यहां उन्हें एक मीटिंग में भी हिस्सा लेना था। लेकिन विधायक के गांव पहुंचते ही किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विक्रम सैनी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गांव से खदेड़ दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर लोगों के हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण विधायक की गाड़ी के पास पहुंचते हैं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं।
हालांकि, विधायक विक्रम सैनी गाड़ी में सवार होकर वहां से चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। वहीं, इस घटना को लेकर मीडिया ने बीजेपी विधायक विक्रम सैनी से बात की तो उन्होंने कहा की मनव्वरपुर गांव में सैनी समाज की एक मीटिंग थी जिसमें वो हिस्सा लेने गए थे। वीडियो में भीड़ गुस्साई हुई नजर आ रही है और बार-बार एक बात कह रही है कि विधायक जी इस बार ‘विधायक’ बनकर दिखा दो।
वीडियो में ग्रामीण विक्रम सैनी को घेरे हुए भी नजर आ रहे हैं जिसके बाद उन्हें बॉडीगार्ड वहां से निकालकर गाड़ी में ले जाता है और फिर वो वहां से चले जाते हैं। घटना को लेकर सैनी ने कहा, वहां दो लड़के थे जिन्होंने शराब पी रखी थी और केवल वही विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो पहले भी गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी के साथ थे और अब भी है, केवल दो लोगों ने मेरा विरोध किया और बाकी गांव मेरे साथ है।