संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में हूती विद्रोहियों के संदिग्ध ड्रोन हमलों में मारे गए दो भारतीयों की पहचान हो गई है. मंगलवार को भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी.
दूतावास ने यह भी बताया कि हमलों में घायल हुए छह लोगों में भी दो भारतीय हैं. दोनों को उपचार के बाद सोमवार रात को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं इस बीच भारत ने इस हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, हमारा दूतावास मृतक के परिवारों को पूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए यूएई के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है. इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री एबी जायद ने फोन किया था.
उन्होंने कल संयुक्त अरब अमीरात में आतंकवादी हमले में खोए गए भारतीय लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की. बता दें कि इस हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी. तीनों एडीएनओसी के कर्मी थे.
6 घायलों में भी दो भारतीय शामिल
अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘अबू धाबी में भारतीय दूतावास के अधिकारी उनके परिवारों के साथ संपर्क में हैं. मिशन उनके शव जल्द प्राप्त करने के लिए एडीएनओसी समेत यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’
दूतावास ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है. उसने ट्वीट किया, ‘6 घायलों में दो भारतीय नागरिक हैं. उन्हें कल रात उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हम यूएई सरकार, उनके विदेश मंत्रालय और एडीएनओसी समूह के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं.
इन लोगों ने की हमले की निंदा
सऊदी के क्राउन प्रिंस ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. यूएई के विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यूएई इन हमलों पर जवाबी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखता है.
विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद ने कहा कि अबूधाबी स्थित नेशनल आयल कंपनी के गोदाम व हवाईअड्डे पर हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, जार्डन के राजा अब्दुल्ला व अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी शेख मोहम्मद बिन जायद से फोन पर बात की और घटना पर दुख जताया.