
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुकमा। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने सुकमा जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण को बढ़ने से रोकने के लिए आज जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली। कोविड वार रूम में हुई बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की सुकमा जिले में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना के प्रकरण को रोक लगाने के लिए पंचायत स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों की टीम तैयार करे। कोविड पॉजिटिव व्यक्ति एवं प्राइमरी कांटेक्ट को होम आइसोलेट एवं होम कोरेनटाइन करने के साथ ही उनके घर में सूचना पत्र चस्पा किया जाने तथा वार्ड प्रभारी / ग्राम प्रभारी द्वारा पॉज़िटिव व्यक्ति घर से बाहर ना निकले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार प्राइमरी कांटेक्ट में आये व्यक्तियों को भी होम क्वारंटाइन करने को कहा।
इस कार्य के लिए वार्ड प्रभारी, ग्राम प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिले में बाहर से आने-जाने वालों के कोविड जांच हेतु सात चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो 24 घंटे बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखेंगे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्ट किया जावेगा। कोविड केस को मॉनिटर करने हेतु ज़िला स्तर पर वार रूम (कंट्रोल रूम) तैयार किया गया है, जिसके द्वारा सम्पूर्ण सुकमा जिले में निगरानी की कार्यवाही की जावेगी।वार रूम में कार्यरत स्टॉफ द्वारा फोन के माध्यम से जिले भर से रिपोर्टिंग ली जा रही है। कलेक्टर श्री नंदनवार ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोविड के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सेक्टर प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों से स्वयं फोन कर फील्ड की जानकारी ली ।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.एन कश्यप, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, कोविड के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोरम, डिप्टी कलेक्टर अजय मोड़ियाम, तहसीलदार सुकमा श्री पी.एल नाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम, कोविड वार रूम प्रभारी आशीष राम, कोटेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी सौरभ उप्पल, एंबुलेंस प्रभारी जितेंद्र सिंह, होम आईशोलेशन के नोडल अधिकारी डा. गौतम, सुकमा नगर पालिका के नोडल अधिकारी श्री विकास राठौर,सहायक नोडल अधिकारी लोकेंद्र नायक उपस्थित थे।