छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक सुकमा के तेमेलवाड़ा कैंप में एक साथ 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, बताया जा रहा है कि सभी जवान छुट्टी से वापस लौटे थे। कैंप में करीब 75 जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 38 जवान संक्रमित पाए गए हैं। चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा कैंप के ये सभी जवान कोबरा बटालियन के हैं। कैंप के सभी जवानों का एंटीजन टेस्ट कराया गया था, 75 में से 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।
सभी संक्रमित जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वारंटीन किया गया है।38 जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि CMHO सीबी प्रसाद बनसोड़ ने की है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में कुछ दिनों से तेजी आने लगी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।