
रायपुर। बैकुंठपुर में क्रॉस वोटिंग के चलते नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बन पाने पर सीएम भूपेश बघेल नाराज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर उत्तरप्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना होते हुए मीडिया से चर्चा के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने बैकुंठपुर नगर पालिका में क्रास वोटिंग की वजह से कांग्रेस को मिली हार पर कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती। निश्चित तौर पर जिम्मेदारी तय होगी और सख्त कार्रवाई भी होगी। साथ ही त्वरित कड़ी कार्रवाई भी की जानी चाहिए। बता दें कि बैकुंठपुर, और शिवपुर चरचा में कांग्रेस बहुमत में है।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.