
रायपुर: सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया फ़ोन। प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर के रोकथाम तैयारी की ली जानकारी। ओमिक्रोन वेरीयंट के संबंध में की बातचीत। हॉस्पिटल, बेड, ऑक्सिजन आदि की उपलब्धता की ली जानकारी। देश में बढ़ते संक्रमण से चिंतित हैं सोनिया गांधी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया राज्य में है समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ।


Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.