रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव से 15 नवंबर से बसों का संचालन प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। नए अधिसूचित बस स्थानक से राज्य के सभी जिलों और अन्य राज्यों के लिए बसे संचालित होगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, रायपुर शैलाभ साहू ने बताया कि सुगम यातायात व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा की दृष्टि से केन्द्र्रीय मोटरयान अधिनियम और छत्तीसगढ़ मोटरयान अधिनियम के तहत यह आदेश जारी किया गया है। इसके तहत सुगम यातायात व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी यात्री बसें (स्कूल बस, सिटी बस एवं प्राइवेट सेवा यान को छोड़कर) को केवल रिंग रोड से ही अधिसूचित बस स्थानक तक आएंगी। बसों का शहर के भीतर अन्य सभी प्रवेश मार्गों से प्रवेश प्रतिषेध किया गया है। 15 तारीख़ से बस स्टैंड पंडरी से शिफ़्ट होकर भटगांव में निर्मित नवीन अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में चला जाएगा और बस संचालक नवीन बस स्टैंड से ही सवारी उतार और चढ़ा पाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर : जॉय फर्नांडीज