जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…
News Edition 24 : सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र चिंतलनार के ग्रामीणों के लिए गुरुवार का दिन नए सवेरे की तरह रहा, जब स्वयं कलेक्टर विनीत नन्दनवार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने उनके बीच पहुँचकर समस्याएं सुनी। ग्राम चिंतलनार में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित डीआईजी सीआरपीएफ योग्यान सिंह ने चौपाल लगाकर सैंकड़ों ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी।
संवेदनशील क्षेत्रों में शासन प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रति ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया। चिन्तलनार में मोबाईल टॉवर की स्थापना से क्षेत्र में संचार माध्यम के विस्तार से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, ग्रामवासियों ने अन्दरूनी क्षेत्रों में संचार साधनों को सुुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा के साथ ही जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं राजस्व प्रकरणों में भी उन्हें कोई समस्या नहीं है। ग्रामीणों ने सहर्ष बताया कि क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों एवं पुलिस जवानों से उन्हें सुरक्षित महसूस होता है।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, पेंशन आदि बुनियादी सुविधाओं के अभाव के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया। कलेक्टर नन्दनवार ने ग्रामीणों की मांग पर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया एवं शेष प्रकरणों को समय सीमा बैठक के माध्यम से शीघ्र निराकृत करने हेतु आश्वस्त किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों से आधार कार्ड, राशन कार्ड के बारे में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रुप से आयोजित की जा रही सुविधा शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शासन की महती योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के संबंध जानकारी देते हुए भूमिहीन कृषकों को इस योजना के तहत पंजीयन कर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश पात्र हितग्राही योजनान्तर्गत आवेदन कर चुके हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने ग्रामीणजनों को बताया कि वे अपने नजदीकी च्वाईस सेन्टर पर जाकर अपना पंजीयन कर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।