
डीएसपी पदोन्नति लिस्ट में नाम होने के बाद भी प्रमोशन नहीं होने के चलते थे परेशान..
News Edition 24 : कोंडागांव जिले में पदस्थ रहे टीआई आसाराम नुरेटी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके पुलिस मुख्यालय से लौटने के बाद यह घटना घटी।
बताया जा रहा है कि टीआई से पदोन्नति के लिए डीएसपी की लिस्ट में नाम होने के बाद भी उनका प्रमोशन नहीं हुआ, क्योंकि उनका एक साल का एसीआर पीएससी नहीं पहुंचा था, जबकि उनका एसीआर कंप्लीट था। इसके बावजूद पदोन्नति नहीं मिलने के सिलसिले में आशाराम नुरेठी सोमवार को डीजीपी से मिलने पुलिस मुख्यालय आये थे। शाम को वापस कोंडागांव लौटे तो हार्ट अटैक से मौत हो गई। पता चला है कि पीएचक्यू से लौटने के बाद वह बहुत परेशान थे।

गौरतलब है कि टीआई आशाराम नुरेठी पूर्व में रायपुर जिले में भी टीआई रहे हैं, उनके निधन की सूचना से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। सभी इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि पदोन्नति नहीं मिलने के चलते वह परेशान रहा करते थे। इस मामले में उनकी पत्नी प्रभारी प्रचार्य किरण नुरेटी से मोबाइल से संपर्क का प्रयास किया गया, मगर मोबाइल नो-रिप्लाई आने के चलते उनसे बात नहीं हो सकी।
ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी