
News Edition 24 Desk: दिल्ली में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने जेल में बंद गैंगस्टर मंजीत महल के सहयोगी की शिवांग उर्फ टिंकू (28) की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शिवांग मूंढेला खुर्द का रहने वाला था। सोमवार शाम को वह अपनी कार से कहीं निकला था। वह जैसे ही नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। शिवांग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हमला दो-तीन लोगों ने किया है।ये सभी एक स्विफ्ट कार से आए थे। ये नंदू गैंग के सदस्य हाे सकते हैं। बता दें कि तीन दिन पहले ही रोहिणी कोर्ट में गैंगवार में तीन लोगों की मौत हुई थी। दिनदहाड़े कोर्ट रूम में हुई इस घटना में जितेंद्र गोगी मारा गया था। जबकि वकील की ड्रेस में उसे मारने आए दो बदमाशों को जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारा गिराया।