“राहुल गांधी एक इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से कभी टोपी लगाते हैं तो कभी टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं।’- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
News Edition 24 : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल को इच्छाधारी हिन्दू कहा है।
दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी ने भाजपा को झूठा हिन्दू कहा था। महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस के एक समारोह के दौरान राहुल ने कहा, “ये (बीजेपी) वाले किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिंदू हैं; ये हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं, ये धर्म के नाम पर दलाली करते हैं; मगर ये हिंदू नहीं हैं।”
नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “राहुल गांधी एक इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से कभी टोपी लगाते हैं तो कभी टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं।’
#WATCH राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/wToZkeDxwp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2021
मिश्रा ने राहुल के RSS प्रमुख मोहन भागवत को दिए गए बयान पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आपको कानूनविदों से पूछा जाना चाहिए कि ऐसे बयानों पर FIR दर्ज हो सकती है या नहीं।
राहुल गांधी ने बुधवार को महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत को महिला विरोधी और हिंदू देवी-देवियों की शक्ति छीनने वाला बताया था। साथ ही उन्होंने भाजापा पर धर्म की दलाली करने का आरोप भी लगाया था।
ये किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिन्दू हैं; ये हिन्दू धर्म का प्रयोग करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं; मगर ये हिन्दू नहीं हैं : श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/aaZqgmBw5v
— Congress (@INCIndia) September 16, 2021
कांग्रेस नेता ने महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा “गांधी जी की फोटो में आपको तीन से चार महिलाएं दिखेंगी ही दिखेंगी; कभी आपने मोहन भागवत जी के साथ किसी महिला की फोटो देखी है? नहीं देखी न, क्योंकि इनका संगठन महिला शक्ति का दमन करता है और हमारा संगठन महिला शक्ति को एक मंच देता है।”