रायपुर। क्राइम के मामलों में छत्तीसगढ़ बिहार से भी आगे निकल गया है, हत्या, डकैती और दुष्कर्म की घटनाओं में प्रदेश बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है। NCRB की 2020 की रिपोर्ट में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले 3.3 फीसदी तो बिहार में 2.6 फीसदी बताए गए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की घटनाएं प्रति 1 लाख की आबादी में 8.3 फीसदी हुई हैं। जबकि बिहार में 1.4, गुजरात मे 1.5, मध्यप्रदेश में 5.8, फीसदी आंकड़े सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ में 2019 में दुष्कर्म के 1036 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2020 में 1210 मामले दर्ज हुए हैं, 2 सालों में बिहार में 730 और 806 मामले दर्ज हुए हैं।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.