विक्रम शाह मंडावी ने परधान आदिवासी समाज भवन का किया लोकार्पण…

आवापल्ली और मद्देड में बनेगा दस-दस लाख रुपए की लागत से परधान आदिवासी समाज का सामाजिक भवन विक्रम शाम मंडावी ने की घोषणा

बीजापुर ब्यूरो : बुधवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में परधान आदिवासी समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया। परधान समाज के लोगों ने भवन के लोकार्पण से पूर्व देश प्रदेश में मशहूर मद्देड बाजे के मधुर धुन से गाजे बाजे व पुष्प आर्पित करते क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी का स्वागत करते नवनिर्मित भवन तक ले आए। परधान आदिवासी समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण पश्चात आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “ परधान समाज का बीजापुर जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, इस समाज ने राजनीति के साथ साथ प्रशासनिक और कला के क्षेत्र में जिले को विशेष पहचान दिलाया है, जिसके लिए पूरा परधान समाज बधाई का पात्र है।”

समाज के माँग पर ज़िला सामाजिक भवन बीजापुर में सेड़ निर्माण के लिए पाँच लाख, ग्राम मद्देड में परधान सामाजिक भवन के लिए दस लाख, परधान समाज भवन आवापल्ली के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा किया व भविष्य में समाज के जो भी माँग होंगे उन माँगों को पूरा करने करने की बात विधायक ने कही और समाज द्वारा दिए गए गरिमामय सम्मान के लिए परधान आदिवासी समाज का विधायक विक्रम शाह मंडावी ने समाज का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले परधान आदिवासी समाज ज़िला बीजापुर के अध्यक्ष पी॰ लक्ष्मीनारायण ने अपने संक्षिप्त भाषण विधायक विक्रम शाह मंडावी का स्वागत करते हुए समाज में प्रधान जाति के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए जाति सुधार और सामाजिक भवन में स्थाई सेड निर्माण का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद के॰ पी॰ प्रधान गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय महा सचिव ने देश के आदिवासियों पर विस्तार से अपनी बात रखी और प्रधान जाति को परधान करवाने की माँग समाज की ओर से रखा।कार्यक्रम को ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम सर्व आदिवासी समाज के ज़िला अध्यक्ष अशोक तलांडी, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ने भी सम्बोधित किया इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, सकनी चंद्रैया, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सुरेंद्र चापा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए परधान समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीराराजा बाबू ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *