मंत्री लखमा के बस्तर प्रवास पर बस्तर वासियों की समस्याओं से अवगत कराने मिलेगा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व मुक्तिमोर्चा का दल : नवनीत चाँद

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद ने बयान जारी करते हुए कहा कि, राज्य सरकार के आधे कार्यकाल पूरे हो जाने के बाद भी, बस्तर की जनता से चुनाव के वक्त किये गए वादे आज पर्यंत तक पूरे नहीं किये गए, जिसके चलते, किसान , युवा, महिलाएं, व्यपारी, कर्मचारी सभी वर्ग सरकार की बस्तर के प्रति वादा खिलाफी से परेशान है।

इससे पूर्व बस्तर के जिलो के प्रभारी मंत्रियों ने बस्तर की जनता के आवशक्यता व इच्छा के विरुद्ध ही कार्य स्वीकृत किए जिस के चलते जनता में रोष व्याप्त है। वही सम्पूर्ण कोविड कॉल में बस्तर में संचालित योजना की प्रभारी मंत्रियों में समीक्षा की कमी के चलते बस्तर की जनता को बड़ा नुकसान हर क्षेत्र में उठाना पड़ा है।

वही अवैध शराब के व्यपार, अवैध रेत व खनिज उत्खन व परिवहन का कारोबार फल फूल रहा है। किसान खाद के लिए परेशान है। तो नव जवान रोजगार व स्वरोजगार के लिए परेशान है। महिलाएं, आबादी क्षेत्र में नए शराब के दुकान खुलने के विरोध को सरकार द्वारा नहीं सुनने से परेशान है। उधोग विभाग के पास हजारो एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे से नए उधोग स्थापित नही होने से बस्तर के व्यापारी व सभी वर्ग परेशान है।

आदिवासी वर्ग ग्रामीण क्षेत्र में पेसा कानून व पंचायत राज….

आदिवासी वर्ग ग्रामीण क्षेत्र में पेसा कानून व पँचयती राज नियम को सही तरीके से लागू नही होने, व तेंदू पत्ता संग्रहन कमजोर नीति, नक्सलवाद केस में जेल में बन्द वास्तविक पात्र कैदियों की रिहाई नहीं होने तो वही पोलावरम बांध पर बस्तर का नुकसान वहीँ एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण मुद्दे पर राज्य सरकार की अस्पष्ट नीति एवं डीएमएफ एवं सीएसआर मद पर बस्तरवासियों के अधिकार पर अतिक्रमण जैसे कई मुद्दो पर बस्तर की जनता परेशान है।

वह अब सरकार व उनके प्रतिनिधित्व का स्पस्ट जवाब चाहती है ऐसे में बस्तर के एक मात्र मंत्री कवासी लखमा को बस्तर सम्भाग के अधिकांश जिलो का प्रभार दे कर , बस्तर के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को बढ़ा दिया गया है। जिस से बस्तर वासियों को एक उम्मीद जगी है। वही बतौर प्रभारी मंत्री घोषित किये जाने के बाद उनका प्रथम बस्तर संभाग प्रवास प्रारम्भ है। ऐसे में बस्तर संभाग व जिले के ज्वलन्त मूद्दो पर वर्तमान राज्य सरकार की जिम्मेदारी को पूरा करवाने हेतु उनके बस्तर के जनहित के प्रति कर्तव्य को ध्यान आकर्षण करवाने, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संयुक्त नेतृव में 10 बिन्दुओ के ज्वलन्त समस्याओ के समाधान व राज्य सरकार का रुख स्पष्ट करने हेतु मांग पत्र सौप बस्तर हित मे कार्यवाही हेतु निवेदन किया जाएगा।

माननीय मंत्री से बस्तर जिले के प्रवास के दौरान माननीय मंत्री से बस्तर जिले के प्रवास मे ज्ञापन सौप चर्चा करने हेतु जिला प्रशासन व मंत्री जी दौरा प्रभारी से दूरभाष में मुलाकात हेतु समय आरक्षित करने हेतु निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *