एक बंदर का मेट्रो पर सुहाना सफर: वायरल वीडियो

दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली मेट्रों का है, जिसमें एक बंदर मेट्रो के एक कोच में घुस गया। ये बंदर कभी कोच के अंदर टहलता, तो कभी सीट पर लोगों के बगल में बैठकर यात्रा करता। 

क्या आपने यह वीडियो देखा है नहीं तो यहां क्लिक कर देखें….

यह वीडियो किस दिन का है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन वीडियो ब्लू लाइन मेट्रो का बताया जा रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, द्वारका-आनंद विहार रूट पर यात्री रोजाना की तरह सफर कर रहे थी कि शाम करीब 4:45 बजे यमुना बैंक पर अचानक मेट्रो में एक बंदर घुस आया। मेट्रो के अंदर पहुंचे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कभी शीशे से बाहर को झांकता है तो कभी…

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बंदर मेट्रो ट्रेन के अंदर घूमते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान बंदर कभी शीशे के अंदर से झांकता है तो कभी इधर-उधर भागता है। वायरल वीडियो में बंदर मेट्रो के अंदर एक यात्री की बगल में बैठ जाता है। यह बंदर कभी उस यात्री के हाथ को पकड़ता है तो कभी शीशे से बाहर को झांकता है। बंदर को अपने साथ यात्रा करते देख यात्री भी हैरान रह गए और वीडियो बनाने लगे।

डीएमआरसी ने की वायरल वीडियो की पुष्टि

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता सुना जाता है कि यह यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन है। जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पड़ता है। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है। इस वीडियो को मेट्रो के अंदर सफर कर रहे किसी यात्री ने बनाया है और फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब वायरल हो रहा है।

लोगों के बीच वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है

हालांकि, बंदर कहां उतरा और कैसे वह मेट्रो में चढ़ा इसे लेकर कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन, जो भी हो लोगों के बीच यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *