छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में कोरोना में लगातार कमी की वजह से प्रशासन ने आने वाले रविवार से सनडे लाॅकडाउन खत्म कर उस दिन भी सीमित समय के लिए दुकानें खोलने की तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक सनडे को शहर के बाजार दोपहर 2 बजे तक खुले रह सकते हैं। हालांकि प्रशासन दोपहर 12 बजे पर भी विचार कर रहा है। सनडे लाॅकडाउन खत्म होने की वजह से 75 दिन बाद दुकानें खुलेंगी। ज्यादातर दुकानें शादी के सीजन की तैयारी वाली रहेंगी जैसे कपड़ा, सौंदर्य एसेसरीज, जूते-चप्पल तथा एसेसरीज आदि। माॅल भी इसी टाइम लिमिट में खोलने की तैयारी है।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.